loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

तीर्थंकर चालीसा

लघु-चालीसा -; सुपार्श्वनाथ स्वामी

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

सुपार्श्वनाथ
लघु चालीसा
=दोहा=
कलजुग प्रभु भक्ति सिवा,
और न मुक्ति जहाज ।
आ भगवत रँग में रँगें,
छोड़ भवद अर-काज ।।

आँखों में पानी रखते ।
तुम पीड़ा और समझते ।।
कोई, पूरण-मंशा तुम ।
जग दोई मत-हंसा तुम ।।१।।

बिन कारण मंगल कर्त्ता ।
तुम सर्व अमंगल हर्ता ।।
त्राता ! प्रद रिद्धी-सिद्धी ।
वर दाता सुख समृद्धी ।।२।।

आ जाते भक्त बुलाते ।
दिल-माँ से कुछ-कुछ नाते ।।
आँखों में पानी रखते ।
तुम पीड़ा और समझते ।।३।।

झिर अश्रु न सीता पाये ।
तुम दौड़े-दौड़े आये ।।
बदली सरवर में आगी ।
जय जय सत परणत जागी ।।४।।

झिर अश्रु न सोमा पाये ।
तुम दौड़े-दौड़े आये ।।
घट जोड़ा नागन काला ।
निकला लर-फूल, निकाला ।।५।।

झिर अश्रु न नीली पाये ।
तुम दौड़े-दौड़े आये ।।
लग पाँव खुला दरवाजा ।
जयकार शील सत गाजा ।।६।।

झिर अश्रु न द्रोपद पाये ।
तुम दौड़े-दौड़े आये ।।
चीर सती आखर ओढ़ा ।
माथे-दुठ पानी छोड़ा ।।७।।

झिर अश्रु न अञ्जन पाये ।
तुम दौड़े-दौड़े आये ।।
बिखरे शिल-टूक, जहाना ।
बजरंग बने हनुमाना ।।८।।

झिर अश्रु न चन्दन पाये ।
तुम दौड़े-दौड़े आये ।।
गंधोदक त्रिशलानंदन ।
‘रे टूकन-टूकन बन्धन ।।९।।

तुम सहज निरा’कुल के हो ।
तुमरी जय जय जय जै हो ।।
आ जाते भक्त बुलाते ।
दिल-माँ से कुछ-कुछ नाते ।।१०।।
=दोहा=
एक विनन्ति बस यही,
तुम चरणों में देव ।
सदा यूँहि करता रहूँ,
तुम चरणों की सेव ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point