सवाल
आचार्य भगवन् !
पेट भरने के बाद,
किसी से कोई काम हुआ है
जो आप बारह बजे से,
सामायिक करने के लिए कहते है
अब तो थोड़ी सी नींद लेने का समय है
सुनते हैं
खा पी के, पीछे अजगर अलसाता है
बाद साँझ तक पेट खाली हो जाता है
और खाली पेट भी कोई काम होता है
थक-हार सारा संसार सोता है
आप कहते सामायिक कर लो
और सुबह-सुबह ही तो मीठी नींद आती है
आप कहते,
चलो उठो ब्रह्म-मुहूर्त में ब्रह्म रमण कर लो
तो भगवन !
कैसे सामंजस बिठालें हम
मार्गदर्शन दीजिये
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
आप
अ…जिगर है क्या
अज…ऽगर बनना है तो
परीक्षा हो देनी ही पड़ेगी
अपनी नहीं
जिसमें इच्छा पर की चले वो परीक्षा
सफेद झूठ, रखती नरम दिल परी-सा
हाँ…
जरूर परिषह तो अटूट
नाम ही अ…गिन परीक्षा
और समय सामायिक
इक-इक गिन कर निकाल रहे आप
यानि ‘कि रहे हाँप
जो कहे ‘आप’
मिली न कस्तूर
हिरना अय !
हिल…ना
वैसे मंजिल ज्यादा न दूर
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!